Government Jobs: बिहार में बहाली की बड़ी खबर, क्लर्क और नर्स के 13,971 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू

Government Jobs: बिहार के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्लर्क और नर्स के 13,971 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है।...

Government Jobs
बिहार में बहाली की बड़ी खबर- फोटो : social Media

Government Jobs: बिहार के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्लर्क और नर्स के 13,971 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, क्लर्क के 7,550 एवं नर्स के 6,421 पद स्वीकृत किए गए हैं। इस बहाली प्रक्रिया में सेवाकाल में दिवंगत शिक्षकों व कर्मियों के आश्रितों को पहले अनुकंपा के आधार पर नियुक्त किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार के हस्ताक्षर से जारी शिड्यूल के मुताबिक, 6 जुलाई से 16 जुलाई तक प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) कार्यालय में अनुकंपा के आधार पर आवेदन लिए जाएंगे। इस प्रक्रिया में आरक्षण लागू नहीं होगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 17 से 21 जुलाई तक मृत्यु तिथि के अवरोही क्रम में मेधा सूची का निर्माण किया जाएगा। 22 जुलाई को औपबंधिक सूची प्रकाशित होगी, जिस पर 23 से 25 जुलाई तक आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। 26 से 28 जुलाई तक आपत्तियों का निपटारा कर 29 जुलाई को अंतिम मेधा सूची जारी की जाएगी।

इसके बाद 30 व 31 जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। 1 अगस्त को अनुकंपा समिति की बैठक में आवेदनों पर विचार कर 4 अगस्त को नियुक्ति की अनुशंसा की जाएगी। 6 अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह है कि विद्यालय लिपिक के 15% पद परिचारी की प्रोन्नति से भरे जाएंगे। अनुकंपा के पश्चात बचे हुए पदों पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के माध्यम से सीधी भर्ती करवाई जाएगी। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।

निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि विद्यालयों में रिक्त पदों के कारण बाधित कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।

यह बहाली उन परिवारों के लिए एक राहत लेकर आई है, जो अपने परिजनों की असामयिक मृत्यु के बाद आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं।