NEET EXAM से पहले आखिरी 15 दिन में कैसे करें तैयारी, Goal Institute में आयोजित सेमिनार में छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन

NEET EXAM - नीट परीक्षा की तैयारी को लेकर गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में परीक्षा के पहले 15 दिन की तैयारियों को लेकर टिप्स दिए गए।

NEET EXAM से पहले आखिरी 15  दिन में कैसे करें तैयारी, Goal I
गोल के छात्रों के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह- फोटो : NEWS4NATION

Patna : Goal Institute के गोला रोड स्थित अचिवर कैम्पस में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह तथा आर. एण्ड डी.  हेड श्री आनंद वत्स ने छात्रों को NEET 2025 की तैयारी के लिए अंतिम 15 दिनों में स्मार्ट रणनीति अपनाने की सलाह दी।

सेमिनार में उपस्थित सैकड़ों छात्राओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह समय कठिन परिश्रम नहीं, बल्कि स्मार्ट वर्क और सटीक रणनीति का है। छात्रों को आत्म-विश्लेषण के आधार पर अध्ययन करना चाहिए और अपनी कमजोरियों को सुधारते हुए मजबूत टॉपिक्स को और धार देना चाहिए। इस अवसर पर इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में पढ़ रहे गोल संस्थान के पूर्व वर्ती छात्र वकार, नीट 2024 स्कोर 685/720 तथा अपर्णा, नीट 2025 स्कोर 675/820 भी उपस्थित थे। इन लोगो ने अपने स्ट्रगल को सांझा किया।

गोल इंस्टीट्यूट के छात्र।

Nsmch

NEET 2025 के लिए अंतिम 15 दिनों की विजयी रणनीति:

दिन 1 से 7: पुनरावृति एवं NCERT पर फोकस - सभी प्रमुख विषयों की NCERT बुक्स को रिवाइज करें, विशेषकर बायोलॉजी। प्रत्येक दिन एक मॉक टेस्ट दें और उसका एनालिसिस करें। फिजिक्स में फॉर्मूला-बेस्ड क्वेश्चन और केमिस्ट्री में रिएक्शन/मैकेनिज्म पर विशेष ध्यान दें।

दिन 8 से 10: PYQs और टाइम मैनेजमेंट - पिछले 10 वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें। 3 घंटे के टाइम बाउंड टेस्ट लें, जिससे परीक्षा के समय प्रेशर हैंडल करना आसान हो। गलतियों पर लगातार काम करते रहे।

दिन 11 से 13: सैंपल पेपर व क्विक रिविजन - हर दिन एक फुल सिलेबस मॉक टेस्ट दें। गलत उत्तरों को नोट करें और उनके कॉन्सेप्ट क्लियर करें। शॉर्ट नोट्स, माइंड मैप्स और फ्लोचार्ट्स की मदद से रिवाइज करें।

दिन 14: मेंटल स्ट्रेंथ और माइंड सेट पर काम - सकारात्मक सोच बनाए रखें, नींद और खानपान का ध्यान रखें। मेडिटेशन, हल्की एक्सरसाइज और समय पर ब्रेक लें। आत्मविश्वास बढ़ाने वाले मोटिवेशनल सेशन्स में भाग लें।

दिन 15: हल्का रिविजन और रिलैक्स पूरे सिलेबस का लाइट रिविजन करें। किसी भी नई चीज को इस दिन न पढ़ें। परीक्षा केंद्र के नियम और समय की पुष्टि करें और आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।


बिपिन सिंह ने कहा कि “इन 15 दिनों में यदि छात्र रणनीतिक ढंग से पढ़ाई करें और नियमित अभ्यास करें, तो NEET 2025 को क्रैक करना पूरी तरह संभव है।” श्री आनंद वत्स ने कहा कि आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है।

Editor's Picks