Bihar BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण (टीआरइ टू) के तहत एनआईओएस से 18 माह के डीएलएड कोर्स करने वाले छात्रों का रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीपीएससी ने वर्गवार, विषयवार और कोटिवार डेटा शिक्षा विभाग को सौंप दिया है और अब शिक्षा विभाग से रिक्तियों की सूचना मिलने का इंतजार कर रहा है। इसके बाद परीक्षाफल प्रकाशित किया जाएगा।
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद डीएलएड मान्यता
बीपीएससी ने बताया कि 28 नवंबर, 2023 को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, एनआईओएस द्वारा संचालित 18 माह के डीएलएड कोर्स की मान्यता समाप्त कर दी गई थी। इस आदेश के बाद बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने इन छात्रों की अर्हता को अमान्य करार दिया था। हालांकि, बाद में सर्वोच्च न्यायालय में दायर रिव्यू पिटीशन के तहत इन छात्रों की अर्हता को मान्यता दी गई है।
रिक्तियों की सूचना मिलने के बाद जारी होगा रिजल्ट
बीपीएससी ने कहा है कि शिक्षा विभाग से वर्गवार और विषयवार रिक्तियों की सूचना मिलने के बाद ही परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया जाएगा।
डीएलएड कोर्स करने वाले छात्रों के रिजल्ट
बीपीएससी की तरफ से 18 माह के डीएलएड कोर्स करने वाले छात्रों के रिजल्ट को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। शिक्षा विभाग से रिक्तियों की सूचना मिलने के बाद जल्द ही परिणाम जारी किया जाएगा, जिससे इन छात्रों को आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा।