Bihar government job: बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, PHED में 1114 वर्क इंस्पेक्टर पदों के लिए बंपर भर्ती का ऐलान, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

Bihar government job: बिहार के युवाओं के लिए तकनीकी करियर बनाने का सुनहरा मौका सामने आया है। ...

Bihar PHED Announces 1114 Work Inspector Jobs
बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर- फोटो : social Media

Bihar government job: बिहार के युवाओं के लिए तकनीकी करियर बनाने का सुनहरा मौका सामने आया है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने राज्य के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) में ‘वर्क इंस्पेक्टर’ के 1114 खाली पदों को भरने के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। यह मौका उन सभी उम्मीदवारों के लिए वरदान साबित होगा, जो बिहार सरकार के साथ जुड़कर तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि को 05 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया है, जिससे पिछली बार आवेदन से छूट गए उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है। पदों का आरक्षण सामाजिक न्याय और सरकारी नियमों के अनुरूप इस प्रकार किया गया है:

अनारक्षित (UR): 444 पद

अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 200 पद

अनुसूचित जाति (SC): 179 पद

पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 34 पद

पिछड़ा वर्ग (BC): 133 पद

ईडब्ल्यूएस (EWS): 111 पद

अनुसूचित जनजाति (ST): 13 पद

ध्यान देने वाली बात यह है कि आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्य के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट (ड्राफ्ट्समैन सिविल, सर्वेयर या प्लम्बर) होना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 37 वर्ष (अनारक्षित पुरुष) है। आरक्षित वर्ग और महिलाओं को सरकारी नियमों के अनुसार 3-5 वर्ष की आयु छूट दी जाएगी।

चयनित वर्क इंस्पेक्टर्स को 19,900 से 63,200 रुपये वेतन मिलेगा। चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) के माध्यम से होगा। परीक्षा में ट्रेड से संबंधित सवालों के अलावा गणित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे। नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

इच्छुक उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट https://btsc.bihar.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये ऑनलाइन जमा किया जाएगा। फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना अनिवार्य है, ताकि कोई गलती न हो।

यह भर्ती बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सपनों को हकीकत में बदलने का मौका है।