बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की 1799 भर्तियां, महिलाओं के लिए 35 फीसदी पद आरक्षित, आवेदन 26 अक्टूबर तक ऐसे करें अप्लाई
Bihar Police Job:बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर 1799 भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ..

Bihar Police Job: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर 1799 भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर 26 अक्टूबर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हो चुकी है। पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है: जनरल कैटेगरी -850 पद, ईबीसी - 273, बीसी-222, एससी-210, ईडब्ल्यूएस -180, एसटी-15, बीसी महिला- 42 और ट्रांसजेंडर- 7।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क सभी वर्ग के लिए 100 रुपए निर्धारित है।
आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद सरल है:
BPSSC की वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर पुलिस SI आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट करें।
चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का मूल्यांकन कई चरणों में किया जाएगा। इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल हैं। उम्मीदवार को सभी चरणों में सफल होना अनिवार्य है।
बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर का बेसिक वेतन 35,400 रुपए प्रति माह है, जो लेवल-6 के तहत आता है। महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और परिवहन भत्ते (TA) के बाद इन-हैंड सैलरी लगभग 49,000 से 54,000 रुपए प्रति माह तक हो सकती है।
भर्ती और चयन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ना चाहिए। यह अवसर बिहार पुलिस में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा है।