Bihar Jobs 2026: बिहार में एक करोड़ नवजवानों को मिलेगी नौकरी, योजना पर काम शुरु, एनडीए के इरादों की दस्तक, जान लीजिए नीतीश का रोजगार प्लान

युवाओं के लिए रोज़गार के नए रास्ते खोलना सरकार की पहली तरजीह है। सरकारी दफ़्तरों से लेकर फ़ील्ड स्तर तक रिक्तियों को भरने का सिलसिला तेज़ किया जा रहा है, ..

Bihar Jobs 2026
बिहार में एक करोड़ नवजवानों को मिलेगी नौकरी- फोटो : social Media

Bihar Jobs 2026: बिहार की सियासत और सुबहे-उम्मीद के संगम पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बयान किसी बड़े बदलाव की दस्तक जैसा महसूस होता है। विधानमंडल के संयुक्त सत्र में उन्होंने साफ़ लफ़्ज़ों में कहा कि एनडीए सरकार ने अगले पाँच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का जो महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है, वह सिर्फ़ एक वादा नहीं, बल्कि सरकार का ब्लूप्रिंट है। उनकी जुबान में वह भरोसा झलक रहा था, जो किसी भी राज्य के नौजवान के दिल में नई रौशनी जगा दे।

राज्यपाल ने बताया कि युवाओं के लिए रोज़गार के नए रास्ते खोलना सरकार की पहली तरजीह है। सरकारी दफ़्तरों से लेकर फ़ील्ड स्तर तक रिक्तियों को भरने का सिलसिला तेज़ किया जा रहा है, ताकि बिहार की युवा ताक़त को सही दिशा दी जा सके। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि सात निश्चय पार्ट-2 के तहत 2020 में तय किए गए दस-दस लाख नौकरियों और रोजगार के अवसरों के लक्ष्य को सरकार ने न सिर्फ़ पूरा किया, बल्कि उससे आगे बढ़ते हुए कुल 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया है।

कानून-व्यवस्था पर भी राज्यपाल का बयान बेहद नुमायाँ रहा। उन्होंने कहा कि क़ानून का राज सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसी वजह से पुलिस बल को दुरुस्त करने पर लगातार काम हुआ है। 2005 में जहाँ सिर्फ़ 42,481 पुलिसकर्मी थे, आज उनकी तादाद 1.26 लाख हो चुकी है, और महिला पुलिसकर्मियों की संख्या में बिहार पूरे मुल्क में सबसे आगे है। सरकार का इरादा 2023 तक इस संख्या को 2.29 लाख तक पहुँचाने का है।

पुलिस थानों की गिनती भी 814 से बढ़कर 1,380 हो चुकी है। जनता की फ़ौरन मदद के लिए 112 हेल्पलाइन शुरू की गई है, जिससे किसी भी आपात हालात में लोग तुरंत सहायता पा सकें।

राज्यपाल ने भरोसा जताया कि आने वाले पाँच वर्षों में रोजगार सृजन की गति और तेज़ होगी। बिहार में तरक़्क़ी की यह नई दास्तान, नौजवानों की उम्मीदों और सरकार की नीयत का मिलाजुला असर है—एक ऐसा सफ़र, जहाँ सपनों को सिर्फ़ देखा नहीं जाता, पूरा भी किया जाता है।