बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

RRB NTPC 2024: भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 3445 पदों पर भर्ती

RRB NTPC 2024: भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 3445 पदों पर भर्ती

RRB NTPC में अंडर ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन आज यानी 21 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आरआरबी की तरफ से एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट पोस्ट (लेवल 2 और लेवल 3) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कॉमर्शियल-टिकट क्लर्क के लिए 2022 पद हैं। ट्रेन क्लर्क के लिए 72 पद हैं। अकाउंट्स क्लर्क में 361 पद हैं। जूनियर क्लर्क-टाइपिस्ट में 990 हैं। कुल पदों की संख्या 3445 है। वहीं, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 12वीं पास होना चाहिए। हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग का नॉलेज जरूरी है। 18 साल से 33 साल वालों के लिए जॉब की वैकेंसी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गिनती 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

आवेदन के लिए ये प्रक्रिया करना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं। जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें। ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें। आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स में आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन की मार्कशीट, पद के अनुसार जरूरी डिग्री/डिप्लोमा, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सिग्नेचर और लेफ्ट थंब का निशान जरूरी है। 

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए, सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस ग्रुप से संबंधित आवेदकों को टियर 1 परीक्षा के बाद 400 रुपए का रीइंबर्समेंट मिलेगा, जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को उनका पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।

Editor's Picks