LATEST NEWS

Railway Recruitment 2025: रेलवे में होगी बंपर भर्ती, 95 हजार पदों के लिए निकलेगी वैकेंसी, रेल मंत्री ने की घोषणा

Railway Recruitment 2025: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे द्वारा 95 हजार युवाओं की भर्ती हेतु प्रक्रिया चल रही है ।....

Railway Recruitment 2025
रेलवे में होगी बंपर भर्ती- फोटो : social Media

Railway Recruitment 2025: रेलवे में 95 हजार नई नौकरियों की घोषणा की गई है. इससे पहले भी रेलवे ने 1.5 लाख नौकरियां प्रदान की थीं. यह घोषणा युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी.केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के बेतिया में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान रेलवे से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने 103 करोड़ रुपये की लागत से बने बेतिया कैंट ओवरब्रिज का उद्घाटन किया और बिहार को रेलवे के क्षेत्र में विकास की नई सौगात दी. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि अगले 3-4 महीने में गोरखपुर-बेतिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो जाएगी. 

 रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे द्वारा 95 हजार युवाओं की भर्ती हेतु प्रक्रिया चल रही है । पिछले वर्ष भारतीय रेलवे द्वारा पारदर्शी तरीके से 1.51 लाख से ज्यादा भर्तियां की गयी हैं।

रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 के बीच बिहार में रेलवे के विकास के लिए प्रतिवर्ष औसतन 1,132 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया जाता था, लेकिन  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने इस साल के बजट में बिहार को रेलवे के लिए रिकॉर्ड 10 हजार 66 करोड़ रूपये का बजट दिया है । यानी पिछली सरकार की तुलना में करीब-करीब नौ गुना अधिक बजट आवंटित किया है। इसी रिकॉर्ड बजट का परिणाम है कि बिहार में नई रेल लाइनों के निर्माण, विद्युतीकरण, नई ट्रेनों का संचालन, स्टेशनों का विकास, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के कार्य रिकॉर्ड स्तर पर किए जा रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि बिहार में 2014 से अब तक 1832 किमी नई रेल लाईन का निर्माण किया जा चुका है जो मलेशिया के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है । इसके साथ ही बिहार में 2014 से 3020 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया गया है । इसी का परिणाम है कि आज बिहार में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है ।

Editor's Picks