कालीकट यूनिवर्सिटी ने नवंबर 2024 ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम जारी किए
कालीकट विश्वविद्यालय ने नवंबर 2024 में आयोजित ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसमें कई महत्वपूर्ण कोर्सेस के परिणाम शामिल हैं।
                            कालीकट यूनिवर्सिटी ने नवंबर 2024 में आयोजित ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विद्यार्थी अब यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। इन परिणामों में पाँचवे सेमेस्टर के B.Com प्रोफेशनल के नियमित, सप्लीमेंट्री और इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं के नतीजे शामिल हैं। साथ ही CUCBCSS प्रणाली के तहत B.Com, BBA, BHM, BHA, BTHM, BSc और BCA के परिणाम भी उपलब्ध हैं।
विद्यार्थी नीचे दिए गए सरल स्टेप्स का पालन कर अपने परिणाम देख सकते हैं:
- वेबसाइट uoc.ac.in पर जाएं।
 - 'Student Zone' सेक्शन में जाकर 'Examinations' पर क्लिक करें।
 - 'Exam Result' विकल्प चुनें और संबंधित कोर्स का चयन करें।
 - रजिस्टर नंबर और सुरक्षा कोड डालकर परिणाम चेक करें।
 - नतीजे की पीडीएफ डाउनलोड करके भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।