CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई एग्जाम 15 फरवरी से,इन गाइडलाइन का पालन पालन करना जरुरी, ये गलती करने पर नहीं मिलेगी माफी

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए हैं। किसी भी विद्यार्थी को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं हो

सीबीएसई एग्जाम 15 फरवरी से
CBSE Board Exam 2025- फोटो : social Media

CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ होने वाली हैं। इन परीक्षाओं में लगभग 44 लाख छात्र शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। स्कूलों को लिंक भेजकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और छात्रों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त, स्कूलों को ऐसे दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिनका छात्रों को परीक्षा के दौरान कठोरता से पालन करना आवश्यक होगा।

बोर्ड परीक्षा का काउंटडाउन आरंभ हो चुका है। दोनों कक्षाओं के परीक्षा 15 फरवरी से प्रारंभ होंगे। कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10 के परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगी। कक्षा 10 के छात्र 15 फरवरी को इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर की परीक्षा देंगे, जबकि 12वीं के छात्र भी इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर की परीक्षा में शामिल होंगे।

विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा की तिथि से कम से कम एक दिन पहले परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर लें। इससे उन्हें परीक्षा वाले दिन समय पर पहुंचने में मदद मिलेगी।सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन स्कूल यूनिफॉर्म में आना अनिवार्य है।

Nsmch

विद्यार्थियों को सीबीएसई द्वारा जारी एडमिट कार्ड, स्कूल का पहचान पत्र और अन्य आवश्यक स्टेशनरी आइटम साथ लाने होंगे।एडमिट कार्ड में दिए गए सभी विवरणों जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा का नाम, विद्यार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, एडमिट कार्ड आईडी आदि की विद्यार्थी और माता-पिता दोनों को मिलकर जांच करनी चाहिए।

 एडमिट कार्ड में लगे फोटो और अन्य विवरणों की पुष्टि करने के बाद विद्यार्थी और माता-पिता को हस्ताक्षर करना होगा।विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकते हैं।परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 10 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


Editor's Picks