Naukri 2025: BSF में नौकरी का सुनहरा मौका , हेड कांस्टेबल के 1121 पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
Naukri 2025: बीएसएफ में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है....

Naukri 2025: बीएसएफ में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) पदों पर कुल 1121 रिक्तियां निकाली गई हैं। इनमें 910 पद रेडियो ऑपरेटर और 211 पद रेडियो मैकेनिक के लिए आरक्षित हैं।
आवेदन प्रक्रिया
शुरुआत: 24 अगस्त 2025
अंतिम तिथि: 23 सितंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइट: bsf.gov.in
योग्यता
रेडियो ऑपरेटर (RO):
12वीं पास (Physics, Chemistry, Mathematics)
न्यूनतम 60% अंक आवश्यक
रेडियो मैकेनिक (RM):
10वीं पास
संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र (Radio/Electronics Maintenance)
आयु सीमा
न्यूनतम: 18 वर्ष
अधिकतम: 25 वर्ष (23 सितंबर 2025 को आधार मानकर)
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट
वेतनमान
₹25,500 – ₹81,100 प्रति माह (लेवल-4 पे मैट्रिक्स)
चयन प्रक्रिया
PST और PET (शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा)
लिखित परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन
मेडिकल टेस्ट
आवेदन करने का तरीका
bsf.gov.in पर जाएं
"Apply BSF Head Constable RO/RM Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें
नया रजिस्ट्रेशन करें
लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें
मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें
एप्लीकेशन फीस जमा करें
फॉर्म सबमिट करके डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें