LATEST NEWS

JEE MAIN 2025 RESULT - 100 पर्सेंटाइल में बिहार के एक भी स्टूडेंट्स नहीं, देश भर से सिर्फ 14 छात्र पहुंचे इस मुकाम तक

JEE MAIN 2025 RESULT - एनटीए ने जेईई मेन जनवरी सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें सिर्फ 14 छात्रों ने ही 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। हैरानी की बात यह है कि इनमें बिहार और एमपी जैसे राज्य से कोई छात्र शामिल नहीं हैं

JEE MAIN 2025 RESULT - 100 पर्सेंटाइल में बिहार के एक भी स्टूडेंट्स नहीं, देश भर से सिर्फ 14 छात्र पहुंचे इस मुकाम तक

PATNA  -नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने jeemain के परीक्षार्थियों को सरप्राइज देते हुए अनुमानित तिथि से एक दिन पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया है। खास बात यह है कि इस बार एनटीए ने सिर्फ 14 100 पर्सेंटाइल दिया है। हैरानी की बात यह 14 छात्रों में बिहार, झारखंड और एमपी सहित कई राज्यों से कोई स्थान नहीं बना पाया है। 

वहीं इस राजस्थान के पांच, दिल्ली के दो, उत्तर प्रदेश के दो, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक एवं तेलंगाना के एक-एक विद्यार्थी 100 पर्सेंटाइल लिस्ट में शामिल हैं। जबकि में आंध्र प्रदेश के साईं मनोगना गुटिकोंडा (100 पर्सेंटाइल) टॉपर रही है। लिस्ट में वह इकलौती छात्रा है। बता दें कि बिहार से टॉपर रहे पाणिनी को भी परीक्षा में 99.99442 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है। 

जेइइ मेन अप्रैल सत्र के लिए 25 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

हालांकि जिन अभ्यर्थियों को बेहतर स्कोर नहीं मिला है। उनके पास एक और मौका है। वह अप्रैल सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 25 फरवरी तक है

एक से आठ अप्रैल तक होगी परीक्षा

एनटीए में अप्रैल सत्र के लिए परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है। जेइइ मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा एक से आठ अप्रैल के बीच होगी और रिजल्ट 17 अप्रैल को आयेगा. 

जेइइ मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी होगी। जेइइ मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंकवाले उम्मीदवार जेइइ एडवांस के लिए आवेदन के पात्र होंगे। सह परीक्षा आइआइटी कानपुर 18 मई को दो शिफ्ट में कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित करेगा।


Editor's Picks