मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) की ओर से ग्रुप-5 के तहत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा की तिथियां: परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 15 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट के लिए उम्मीदवारों को सुबह 7:30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा, वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपरान्ह 12:30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान तरीके:
- सबसे पहले, उम्मीदवारों को एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
- फिर, वेबसाइट पर हिंदी या अंग्रेजी का चुनाव करें।
- "प्रवेश पत्र - समूह-5 स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल एवं अन्य पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024" लिंक पर क्लिक करें।
- अब, आवेदन संख्या, जन्म तिथि, माता के नाम के दो अक्षर, आधार कार्ड के चार अंक और परीक्षा पेपर का चयन करके सर्च बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद, उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे वे डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।