दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में बीकॉम (ऑनर्स) में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट आई है। विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग ने फैसला लिया है कि इस कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं में गणित विषय को अनिवार्य किया जा सकता है। विभाग का मानना है कि बीकॉम ऑनर्स के लिए गणित एक महत्वपूर्ण विषय है और जिन छात्रों ने 12वीं में इसे नहीं पढ़ा, उन्हें कोर्स में संघर्ष करना पड़ रहा है।
अगर यह नियम लागू होता है तो बिना गणित के 12वीं पास करने वाले छात्रों का बीकॉम ऑनर्स करने का सपना अधूरा रह सकता है। हालांकि, ऐसे छात्र अभी भी बीकॉम (जनरल) कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे, लेकिन उनके लिए ऑनर्स की पढ़ाई बंद हो जाएगी।
इस फैसले को लेकर छात्रों में नाराजगी बढ़ रही है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष रौनक खत्री ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा, "यह फैसला छात्रों पर जबरन थोपा जा रहा है। हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे और छात्रों के साथ खड़े रहेंगे।"
दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर की आवश्यकता होती है। CUET UG 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है, लेकिन डीयू ने अभी तक अपनी स्नातक प्रवेश नीति 2025 का आधिकारिक बुलेटिन जारी नहीं किया है। विश्वविद्यालय की प्रवेश शाखा इस पर काम कर रही है और इसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।