बिहार के भूतपूर्व सैनिकों के लिए रोजगार का शानदार मौका आया है। रक्षा मंत्रालय के पुनर्वास महानिदेशालय द्वारा 7 मार्च 2025 को मोतिहारी के गांधी मैदान में रोजगार मेला लगाया जाएगा। यह मेला खास तौर पर उन भूतपूर्व सैनिकों के लिए लगाया जा रहा है जो नौकरी की तलाश में हैं और अपनी सेवाओं के बाद करियर की नई राह अपनाना चाहते हैं। इस रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) और निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग लेंगी, जो योग्य उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसकी सुविधा मेला स्थल पर ही उपलब्ध होगी।
यह रोजगार मेला 7 मार्च 2025 को मोतिहारी के गांधी मैदान में लगाया जाएगा। उम्मीदवार सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद इंटरव्यू राउंड शुरू होंगे, जिसमें कंपनियां उम्मीदवारों को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर नौकरी देंगी। इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, ताकि सभी भूतपूर्व सैनिक बिना किसी परेशानी के इस रोजगार मेले में भाग ले सकें। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा दिए गए वेतनमान के अनुसार नौकरी दी जाएगी।
इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक भूतपूर्व सैनिकों को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज लाने होंगे। इनमें भूतपूर्व सैनिक पहचान पत्र और फोटो, अपडेटेड सीवी/बायोडाटा की पांच प्रतियां, शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं, स्नातक की मार्कशीट) और आधार कार्ड-पैन कार्ड शामिल हैं। ये सभी दस्तावेज साक्षात्कार और ज्वाइनिंग प्रक्रिया के लिए अनिवार्य होंगे। इच्छुक कंपनियां पुनर्वास महानिदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट dgrindia.gov.in पर जाकर भी अपना स्टॉल बुक कर सकती हैं। यह रोजगार मेला बिहार के भूतपूर्व सैनिकों के लिए नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर है, जिसे उन्हें जरूर अपनाना चाहिए।