बिहार के युवाओं को मिलेगा गोल्डन चांस, इंटर पास युवाओं को ₹4000 और ग्रेजुएट को ₹6000,जानें आवेदन प्रक्रिया
CM Pratigya Yojana: बिहार सरकार ने युवाओं के भविष्य को नई उड़ान देने के लिए मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना की शुरुआत की है।

CM Pratigya Yojana: बिहार सरकार ने युवाओं के भविष्य को नई उड़ान देने के लिए मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना की शुरुआत की है। 1 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महत्वाकांक्षी योजना का एलान किया। इस स्कीम के तहत राज्य के 18 से 25 साल तक के युवाओं को बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं, इंटर्नशिप के दौरान सरकार की ओर से हर महीने 4000 से 6000 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
योजना की खास बातें
12वीं पास युवाओं को 4000 रुपये/माह
डिप्लोमा/आईटीआई पास को 5000 रुपये/माह
ग्रेजुएट्स और पोस्टग्रेजुएट्स को 6000 रुपये/माह
बिहार से बाहर चयन पर अतिरिक्त 2000 रुपये (तीन महीने तक)
पहले साल (2025-26) में 5000 युवाओं को मौका मिलेगा।अगले साल से हर साल 20 हजार युवाओं को इंटर्नशिप का लाभ मिलेगा।लक्ष्य : अगले 5 साल में 1 लाख युवाओं को अवसर,इसके लिए सरकार ने 40.69 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।
पात्रता (Eligibility)
आवेदक बिहार का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता – 12वीं पास
उम्र – 18 से 25 साल
कौशल विकास कार्यक्रम की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होगा।श्रम संसाधन विभाग इसके लिए अलग पोर्टल तैयार कर रहा है।पोर्टल पर कंपनियों की पूरी लिस्ट उपलब्ध होगी।आवेदक अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार कंपनी और ट्रेड चुन सकेंगे।चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट पोर्टल पर अपलोड होगी
ज़रूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
शैक्षिक प्रमाण पत्र
कौशल विकास ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
पासपोर्ट साइज फोटो
जाति प्रमाण पत्र (अगर हो तो)
निवास प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक (आधार से लिंक खाता होना चाहिए)
हेल्पलाइन नंबर
योजना से जुड़ी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर – 1800-296-5656 पर संपर्क करें।
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना सिर्फ स्टाइपेंड देने की स्कीम नहीं, बल्कि युवाओं को रोज़गार और अनुभव का सुनहरा अवसर देने की पहल है। इससे न सिर्फ युवाओं को बड़ी कंपनियों में काम करने का अनुभव मिलेगा, बल्कि भविष्य में पक्की नौकरी पाने की संभावना भी मज़बूत होगी।