Bihar Jobs:बिहार में दस हज़ार से ज़्यादा नर्सों की बहाली, चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा दांव
Bihar Jobs:दस हज़ार से अधिक एएनएम (नर्स) पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।..

Bihar Jobs:बिहार की राजनीति में जहां बेरोज़गारी हमेशा बड़ा मुद्दा रही है, वहीं अब स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के युवाओं को राहत देने वाला ऐलान कर दिया है। दस हज़ार से अधिक एएनएम (नर्स) पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें से लगभग पांच हज़ार पद स्थायी होंगे, जबकि 5006 पद संविदा पर भरे जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने स्थायी पदों के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। यह नियुक्ति बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) के माध्यम से कराई जाएगी। विभाग का दावा है कि कोशिश है कि आचार संहिता लागू होने से पहले विज्ञापन जारी कर दिया जाए, ताकि चुनावी सरगर्मी इस प्रक्रिया में रोड़ा न बने।
वहीं, संविदा पर बहाली की प्रक्रिया और तेज़ है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने 5006 पदों पर आवेदन पहले ही ले लिए हैं। ये नियुक्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत की जाएंगी। चयनित नर्सों को प्रति माह 15 हज़ार रुपये मानदेय मिलेगा। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, यदि काम संतोषजनक रहा तो इन संविदा नियुक्तियों की अवधि आगे भी बढ़ाई जाएगी।
इन नर्सों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC), अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (APHC) और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (UPHC) में तैनात किया जाएगा। यानी गांव से लेकर शहर तक स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने की योजना है।
लेकिन इस बहाली की घोषणा ने राजनीति में भी गरमी ला दी है। सत्ता पक्ष इसे “स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति” और “बेरोज़गारों को तोहफ़ा” बता रहा है। उनका दावा है कि नीतीश सरकार ने न सिर्फ़ अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने का बीड़ा उठाया है बल्कि युवाओं को रोज़गार की नई उम्मीद भी दी है।
दूसरी ओर, विपक्ष इसे चुनावी स्टंट करार दे रहा है। विपक्षी नेताओं का आरोप है कि “पिछली भर्तियों की फाइलें अभी धूल खा रही हैं और सरकार नए सपने बेच रही है।” वे सवाल उठा रहे हैं कि संविदा पर काम करने वाली नर्सें कब तक 15 हज़ार की तनख्वाह पर गुज़ारा करेंगी?