PATNA - जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए एसएससी ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी इन एडमिट कार्ड को एसएससी के वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 7 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और एसएसएफ में कांस्टेबल, असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही जैसे पदों के लिए कुल 39,481 रिक्तियां भरी जाएगी। कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा चार से 25 फरवरी तक कई पालियों में आयोजित की जा रही है और हॉल टिकट भी अलग-अलग तारीखों पर जारी किये जा रहे हैं