LATEST NEWS

UPPSC PCS 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें परीक्षा तिथि और अन्य डिटेल्स

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS 2025 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार 200 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन

UPPSC PCS 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें परीक्षा तिथि और अन्य डिटेल्स

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस साल आयोग ने कुल 200 पदों पर भर्ती निकाली है, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है। इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित की गई है, वहीं आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 रखी गई है।

UPPSC PCS 2025 परीक्षा तिथि और पात्रता

UPPSC के वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

किन पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें शामिल हैं:

  • उप जिला मजिस्ट्रेट (SDM)
  • पुलिस उपाधीक्षक (DSP)
  • बेसिक शिक्षा अधिकारी
  • जिला लेखा परीक्षा अधिकारी
  • वरिष्ठ व्याख्याता
  • अन्य राजपत्रित पद

कैसे करें आवेदन?

  1. सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  2. ‘UPPSC PCS 2025 Application’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. मांगी गई जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  5. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को सरकारी सेवा में शामिल होने का शानदार अवसर मिल सकता है। अधिक जानकारी के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Editor's Picks