बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Cancelled Trains: रेलवे ने 30 नवंबर तक रद्द की कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक रद्द कर दिया है। यह निर्णय रेलवे नेटवर्क में सुधार कार्य के चलते लिया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें।

cancelled train
train- फोटो : indian railways

भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को बढ़ाने और सुधार कार्यों के चलते कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर रहा है। हाल ही में, रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। इन ट्रेनों की रद्दीकरण अवधि 23 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक की है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस अवश्य जांच लें।



रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें:

नर्मदा एक्सप्रेस: 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस: 23 से 30 नवंबर तक रद्द। 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस: 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द।

भोपाल एक्सप्रेस: 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस: 23 से 30 नवंबर तक रद्द। 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस: 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक रद्द।

जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस: 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस: 23 से 30 नवंबर तक रद्द। 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस: 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द।

रीवा एक्सप्रेस: 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस: 23 से 30 नवंबर तक रद्द। 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस: 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द।

गरीब रथ एक्सप्रेस: 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ: 25 और 28 नवंबर को रद्द। 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ: 26 और 29 नवंबर को रद्द।

दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस: 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस: 26 और 29 नवंबर को रद्द। 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस: 27 और 30 नवंबर को रद्द।

अन्य ट्रेनें: 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस: 24 और 26 नवंबर को रद्द। 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस: 24 नवंबर को रद्द। 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल: 23 से 30 नवंबर तक रद्द।


यात्रियों के लिए विशेष निर्देश: रेलवे ने यात्रियों को सुझाव दिया है कि वे संबंधित रेलवे हेल्पलाइन या वेबसाइट से अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें। इस अवधि में टिकट रद्द करने पर यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा।

Editor's Picks