PATNA : जिले के पचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गाँव में पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू मोनू गिरोह के बीच गोलीबारी हो गयी। इस मामले को लेकर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कहा कि सुबह कुछ लोग आए थे। जिन्होंने कहा कि मेरे घर में ताला लगा दिया गया है। साथ ही हमसे रुपए की मांग की जा रही है। हम इतना रुपया कहां से लाएंगे।
हालांकि हमने कहा कि थाना पर जाकर डीएसपी से मिल लो। अनंत सिंह ने कहा की डीएसपी मिले कि नहीं इसका नहीं पता। लेकिन गांव में फोन किया तो पता चला कि ताला अभी तक लगा हुआ है। इसके बाद हम गांव में जाकर ताला खोल दिए। लेकिन मन में आया की सोनू मोनू को कह दे की ऐसा गलती क्यों करते हैं। पहले मनमानी किया और अब घर-घर में घुसकर पैसा मांगता है। हमको जनता भगवान बोलती है। हमारे जनता को कोई घर से भगाते रहे। ऐसा विधायक हमको नहीं बनना है रहेंगे तो ऐसा काम हम करेंगे। जिस पर जुल्म होगा उसको बचाएंगे। इसके बाद उसे गोली लग गई। जब तक हम पहुंचे। तब तक बात खत्म हो गया था।
अनंत सिंह ने कहा की सोनू से आदमी ने जाकर कहा की विधायक जी मिलने के लिए बुला रहे हैं तो उसने फायरिंग कर दिया। पुलिस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा की किसी का घर लूट रहा है। और पुलिस आवेदन मांग रही है। कहा की जिसे गोली लगी है उसे इलाज के लिए पटना भेजा गया।
मोकामा के पूर्व विधायक और सोनू मोनू के बीच मुठभेड़ के बाद, अनंत सिंह की जुबानी सुनिए हकीकत...#AnantSingh #MokamaNews #BiharPolice #BiharNews @anantsinghmla @neelamdevii @NeelamDeviBihar pic.twitter.com/mWPYXk5ahC
— News4Nation (@news4nations) January 22, 2025
पटना से रविशंकर की रिपोर्ट