PATNA - पटनासिटी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है जहां आपसी विवाद में एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दिया है। घटना के बाद से हत्यारा भाई फरार हो गया है। वहीं मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गई है। मृतक की पहचान डोमन सन्नी के रूप में की गई है।
मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के हमाम स्थित शीश महल का है। जहां एक भाई ने अपने बड़े भाई की आपसी विवाद में लाठी डंडे से पीटपीटकर हत्या कर दिया है। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानवीन में लग गयी है।
हत्या किस विवाद में किया गया है, इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है। फिलहाल मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है।
रिपोर्ट- रजनीश