MUZAFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक कलयुगी बहू ने अपने प्रेमी संग मिल कर अपने ससुर की हत्या कर दिया था। अब पुलिस ने कलयुगी बहू को हवालात पहुंचा दिया। आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र का प्रयागचक गांव का है। जाह्न बीते वर्ष ठगा राय की हत्या कर दी गई थी।
मामले को लेकर मृतक के पुत्र जगत राय ने अपने पड़ोसी बिजली दास पर अपने पिता के हत्या को लेकर औराई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। मामले में औराई थाना की पुलिस ने कांड संख्या 220/24 दर्ज कर जब अनुसंधान शुरू किया तो पुलिस जांच में सबसे बड़ी बात यह सामने आई कि प्राथमिकी अभियुक्त का मृतक व्यक्ति के पूतोंह से काफी नजदीकिया है।
इसके बाद फिर पुलिस ने दोनों के प्रेम प्रसंग को जोड़कर अनुसंधान शुरू किया। अब पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन हो गया है। अब मामले में औराई थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतक व्यक्ति के बहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट