Encounter : नक्सलियों के खिलाफ चलाये गए एक बड़े अभियान में बुधवार को दो माओवादियों को मार गिराने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली. सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ की यह घटना झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार की सुबह हुई.
मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47 और इंसास राइफल जैसे आधुनिक हथियार भी मिले हैं. इसके अतिरिक्त मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. सीआरपीएफ के डीआईजी ब्रजेश सिंह ने कहा कि कोबरा 209, सीआरपीएफ और पुलिस की टीमें अब तलाशी अभियान चला रही हैं.
प्रारंभिक जांच में मारे गए नक्सलियों की पहचान शांति ( एरिया कमांडर) गांव चतरो, थाना खूखरा, जिला गिरिडीह और मनोज, गांव- धावातार, थाना-पीरताड़, जिला- गिरीडीह के रूप में हुई है. साथ ही इलाके में बड़े स्तर पर सुरक्षा बलों का अभियान अभी भी जारी है. नक्सलियों के पास से एके-47 और इंसास राइफल बरामद होना नक्सलियों के पास से हथियारों के बड़े जखीरे का संकेत माना जा रहा है.
वहीं सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों के मारे जाने के इस मामले में किसी भी जवान के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में 16 माओवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई है.
इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली जयराम चलपती को भी ढेर कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (21 जनवरी 2025) को कहा कि नक्सल मुक्त भारत के संकल्प और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है.