PATNA - राजधानी में अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला पटना के मनेर थाना क्षेत्र स्थित जहां दिनदहाड़े लोदीपुर के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद रिटायर्ड कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने 2 लाख रुपए की छिनतई कर फरार हुए हैं।
बताया जा रहा है कि रिटायर्ड बैंक कर्मी दानापुर स्थित एसबीआई बैंक शाखा से निजी कार्य हेतु 2 लाख की निकासी कर टेंपो से घर लौट रहे थे> जिस दरम्यान एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने टेंपो सवार राजेंद्र प्रसाद के हाथ में पकड़े बैग को झपट्टा मारकर 2 लाख कैश लेकर रफू चक्कर हो गया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पीड़ित राजेंद्र प्रसाद द्वारा दी गई जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का कार्य किया गया।घटना में शामिल अपराधियों के हुलिए और उसके भागने की दिशा की जांच की जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट