LATEST NEWS

BIHAR CRIME - कार और हाइवा की टक्कर में एक ही परिवार के दो की मौत, तीन की हालत नाजुक

BIHAR CRIME - कार और हाइवा की टक्कर में एक ही परिवार के दो की मौत, तीन की हालत नाजुक

NALANDA - चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा तेलमर मुख्य मार्ग पर भेड़िया गाव के समीप बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें हाइवा ट्रक की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान पटना जिला के सालिमपुर निवासी राहुल कुमार और नंद किशोर सिंह के रूप में हुई है। मृतक रिश्ते में फूफा और भतीजा हैं घायलों में रीना देवी, लवली देवी, कैलेशर प्रसाद हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि वे सभी कार में सवार होकर ससुराल गया जिला के अतरीसराय जा रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार हाइवा ने ब्रेक ले लिया । इससे कार हाइवा के अंदर चली गयी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही  पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं, हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गए है ।

REPORT - PRANAY RAJ

Editor's Picks