N4N डेस्क: बिहार में बड़ी लूट की घटना हुई है.सोमवार को बदमाशों ने तनिष्क ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है. आरा के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाली चौक की है। जहां गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम के खुलते ही लगभग 10:15 बजे सात बदमाशों ने धावा बोल दिया। मिली जानकारी के अनुसार कुल 6-7 लुटेरे ग्राहक बनकर अंदर घुसे हथियार के बल पर सेल्समैन को काबू कर लिया और गार्ड से उनका लाइसेंसी रायफल छीन लिया गया। लगभग 22 मिनट तक दोनों मंजिलों पर जमकर लूटपाट मचाई और लगभग 25 करोडी मूल्य के गहने लेकर फरार हो गए है.घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.अबतक मिली जानकारी के अनुसार आरा छपरा मार्ग पर पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमे 2 लुटेरों को गोली लगने की खबर आ रही है.
अबतक 3 तनिष्क शोरूम लुटे
बिहार में लुटेरों के निशाने पर तनिष्क शोरूम है. ये कहने के पीछे एक पतेर्ण को समझने की जरूरत है. दरअसल बिहार में महज 4-4 माह के अन्तराल पर यानी 8 माह में अबतक 3 तनिष्क शोरूम में लुट की वारदात को अंजाम दिया है. पहली घटना की अगर बात करे तो विगत वर्ष 26 जुलाई 2024 को पुलिस सुरक्षा की धज्जियां उड़ाते हुए पूर्णिया में दिनदहाड़े 7 की संख्या में आये बदमाशों ने शहर के व्यस्ततम सह सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित तनिष्क के शोरूम में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए अपराधियों द्वारा 3 करोड़ 70 लाखके गहने और कैश लूट लिए गए. शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी अपराधियों का चेहरा आ गया था. इसी के आधार पर सितम्बर माह में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया.
लगभग 4 माह बाद- दूसरा तनिष्क शोरूम
बिहार सहित पूरे देश में पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूटकांड अभी लोगो के जेहन से उतरा भी नही था तभी महज लगभग 4 माह के अन्तराल पर 9 नवंबर 2024 बिहार की राजधानी पटना में तत्कालीन डीजीपी के निवास से महज कुछ सौ मीटर की दुरी पर स्थित तनिष्क के शोरूम में बडी लूट की घटना को अंजाम दिया. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूट की वारदात को केवल डेढ मिनट में अंजाम दिया. अपराधियों ने तीन लाख रूपये के गहनों की लूट की. इसके अलावा 50 हजार रूपये नकद भी लूट कर ले गये. बदमाश छह मोबाइल फोन को भी लूट ले गए.इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. हालांकि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई में सफलता भी मिली थी.
4 माह के अन्तराल पर तीसरा
दरसल तनिष्क शोरूम की पहली लुट की घटना पूर्णिया में 26 जुलाई 2024 को अंजाम दी गई. इसके बाद दूसरी घटना राजधानी पटना में 9 नवंबर 2024 को अंजाम दी गई. वही सोमवार 10 मार्च 2025 को आरा के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में भीषण डकैती डाली है. इन तीनो घटनाओं में लगभग महज 4-4 माह का अंतर है. यह एक पैटर्न की तरह नहीं लगता आपको? सवाल कई है अब बिहार पुलिस को इस के भी जवाब ढूढने होने?