मनचले को बीच सड़क पर पड़े थप्पड़! छेड़छाड़ से तंग युवती ने बाइक रुकवाकर किया जोरदार 'बवाल', Video वायरल

युवती स्कूटी से जा रही थी जब एक बाइक सवार उसपर भद्दा कमेंट करके आगे बढ़ा युवती को गुस्सा आ गया. उसने स्कूटी से मनचले का पीछा किया और उसने युवक को थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए

मनचले को बीच सड़क पर पड़े थप्पड़! छेड़छाड़ से तंग युवती ने ब

N4N डेस्क:एक युवक को सरेराह छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। स्कूटी से जा रही एक युवती ने पहले पीछा किया, फिर बीच सड़क पर उसकी बाइक रुकवाकर थप्पड़ों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की है जहाँ गुरुवार दोपहर फतेहपुर के बावड़ी गेट बस स्टैंड स्थित जयंती मार्केट के पास हुई। युवती अपनी स्कूटी से जा रही थी, तभी बाइक सवार युवक ने उस पर भद्दा कमेंट किया। पहली बार में ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब युवक ने दोबारा कमेंट पास किया तो उसे गुस्सा आ गया।युवती ने तुरंत अपनी स्कूटी से मनचले का पीछा किया और बीच बाजार उसकी मोटरसाइकिल रुकवा ली।बाइक रुकते ही युवती ने युवक को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।

युवती ने युवक पर शराब के नशे में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया और उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई। युवती ने उसे नसीहत दी कि वह अन्य महिलाओं को भी अपनी माँ-बहन के समान इज़्ज़त दे।

भीड़ बनी तमाशबीन

बाजार के बीच हुए इस ड्रामे को देखने के लिए वहाँ सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया और समझा-बुझाकर मोटरसाइकिल सवार युवक को वहाँ से रवाना किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।