सनसनीखेज वारदात, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने लगाई फांसी, लॉज में दे दी जान

student hanged himself in arrah
student hanged himself in arrah- फोटो : news4nation

Bihar News: आरा के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अनाइठ स्थित एक लॉज में रह रहे प्रतियोगी छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अचरज राय के टोला निवासी भोला कुमार (पिता – केशव पाल) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या से पहले अपने बड़े भाई को वीडियो कॉल किया और उसी दौरान खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया।


घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक पिछले तीन महीनों से अनाइठ के एक लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, लेकिन लॉज मालिक रोहित कुमार सिंह के अनुसार वह महीने में केवल 8 से 10 दिन ही लॉज में रहता था।


रोहित कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें मृतक के बड़े भाई का फोन मुंबई से आया, जिसमें उन्होंने बताया कि भोला ने वीडियो कॉल के दौरान आत्मघाती कदम उठाया है। सूचना मिलते ही वह युवक के कमरे पर पहुंचे, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। खिड़की तोड़कर देखा गया तो वह पंखे से लटका मिला।


आरा से आशीष की रिपोर्ट