PATNA - पटना से प्रयागराज महाकुम्भ जा रहे तीर्थयात्रियों भरी बस को यूपी के चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे जंसो की मड़ई गांव के पास देर रात को एक तेज रफ्तार टेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया है।
आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के कदमकुआं थानाक्षेत्र के महुआटोली इलाके से 26 श्रद्धालुओं का जत्था एक टेंपो ट्रैवलर बस से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए मंगलवार शाम को रवाना हुआ। लगभग 4 से 5 घंटे की सफर तय करने के बाद टेंपो ट्रैवलर बस यूपी की सीमा से दाखिल होते हुए अलीनगर थाना क्षेत्र में पहुंची। बस के चालक ने झपकी आने की बात कहीं तो श्रद्धालुओं ने बस को किनारे लगाकर चाय पीने का सुझाव दिया।
तो बस चालक ने अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई गांव के समीप हाईवे के किनारे बस को लगा दिया और बस श्रद्धालु उतरकर चाय पीने के लिए दुकान पर जाने लगे। सभी श्रद्धालु बस से उतर ही रहे थे कि एक राजस्थान नंबर की ट्रेलर ट्रक ने बस को पीछे से इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि बस उछलकर हाईवे के सर्विस लेन पर पलट गई। बस के अंदर कुछ श्रद्धालु बैठे थे। घटना के बाद उनकी पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर दौड़ पड़े। इस बीच ट्रेलर ट्रक की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई।जिनकी पहचान प्रिया मोदी उम्र 35 वर्ष और मृतक कविता उम्र 35 वर्ष और पर की गई है. घटना से चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम को दी। इस बीच ग्रामीण राहत बचाव कार्य में जुट गए। तब तक पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम भी पहुंच गई। सबसे पहले बस के अंदर फंसे लोगों को निकाला गया। तत्काल कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद दर्जनों एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। सभी घायलों को बस से निकालकर जिला अस्पताल चंदौली भेजा गया।
फिर नेशनल हाईवे की टीम ने बड़ी क्रेन मंगाकरकर बस को पहले सीधा किया। फिर उसमें से सारा सामान निकाल और बस को थाने भिजवा दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजस्थान नंबर के ट्रेलर ट्रक के चालक और हिरासत में ले लिया और थाने भिजवा दिया।
घटना के बाद प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु ने बताया कि वे लोग पटना से प्रयागराज जा रहे थे। जैसे ही हाइवे पर चाय पीने के लिए हाईवे किनारे बस को रोककर बस से उतर रही रहे थे। तभी पीछे से एक ट्रक ने बस में पीछे जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 10 से 12 लोग घायल हुए हैं।
REPORT - KULDEEP BHARDWAJ