Bihar sand Mafia - अब देसी कट्टा नहीं, सेमी ऑटोमेटेड रायफल लेकर घूम रहे पटना के बालू माफिया, फिल्मी अंदाज में वेश बदलककर पहुंची पुलिस ने इतने अपराथियों को दबोचा
Bihar sand Mafia - बिहार के बालू माफिया के पास देसी कट्टा गुजरे जमाने की बात हो गई। जहां कुछ दिन पहले उनके पास एके 47 मिले थे, वहीं अब ऑटोमेटिक हथियार बरामद किये गए हैं।
 
                            patna - पटना पुलिस ने बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोननदी इलाके में अवैध बालू खनन और रंगदारी वसूली कर रहे गिरोह के खिलाफ पटना पुलिस ने रविवार रात बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह से जुड़े छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सेमी ऑटोमेटेड रायफल, पिस्टल, 49 जिंदा कारतूस और पाँच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

इस मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि अमनाबाद सोननदी क्षेत्र में अनिश कुमार और उसके साथियों द्वारा अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर अवैध बालू खनन कराया जा रहा है। नाविकों को दहशत में रखकर उनसे रंगदारी वसूली भी की जा रही थी।
वेश बदल कर पहुंचे छापेमारी करने
इस पर वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गईऔर रात में नाव पर भेष बदल कर पूरे फिल्मी अंदाज में मौके पर छापेमारी की गई और छह अभियुक्तों छोटू कुमार , वित्तेश्वर, सत्यम कुमार, आकाश कुमार ,रोहित कुमार और विकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया।इनके पास से एक 315 बोर की सेमी ऑटोमेटेड रायफल,एक देशी पिस्टल 4 कारतूस (315 बोर) और 05 कारतूस (7.65 बोर)कुल 49 जिंदा कारतूस और पाँच मोबाइल फोन बरामद हुआ है ।
पिछले महीने मिला था एके 47

पटना पश्चिमी एसपी ने कहा कि इससे पहले 24 अगस्त 2025 को भी बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद से इसी गिरोह के खिलाफ छापेमारी की गई थी। उस समय पुलिस ने एके-47 समेत कई असलहे बरामद किए थे।

उस मामले में बिहटा थाना कांड संख्या-672/25 दर्ज किया गया था।पश्चिमी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है गिरोह का सरगना अनीस पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है अन्य फरार गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    