Bihar Crime: बकाया मजदूरी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर

Bihar Crime: आरा जिले में पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया।

 Ara Crime
बकाया मजदूरी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला- फोटो : reporter

Bihar Crime: आरा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव में मंगलवार की देर शाम पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। जानकारी के अनुसार घायल युवक मड़नपुर निवासी स्व. ईश्वर दयाल सिंह का 34 वर्षीय पुत्र संभल यादव है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले संभल यादव ने गांव के ही राजमिस्त्री ओमप्रकाश से अपने घर का एक कमरा बनवाया था, जिसकी मजदूरी का 1100 रुपया बाकी था।

संभल यादव के अनुसार ओमप्रकाश बार-बार अपने बकाए पैसे की मांग कर रहा था। संभल ने उसे आश्वासन दिया था कि कुछ दिनों में वह रुपये चुका देगा। इसके बावजूद ओमप्रकाश ने धमकी दी थी कि अगर समय पर पैसे नहीं मिले तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।

मंगलवार की शाम जब संभल शौच के लिए खेत की ओर गया, तभी ओमप्रकाश ने उसे घेर लिया। पहले मारपीट की और फिर धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उसे आरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। जख्मी संभल यादव ने ओमप्रकाश पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है।

 रिपोर्ट आशीष कुमार