Chandan Mishra murder case:भोरे-भोरे भिंडी से भिड़ंत, पटना पुलिस से टकराए चंदन हत्याकांड के दो शूटर, एनकाउंटर में ढेर ,कुर्की की नौबत से पहले बरसीं गोलियां

Chandan Mishra murder case:मोनू और बलवंत की सड़क पर मुठभेड़, हत्याकांड की फाइल को एक नया अध्याय दे रही है। सवाल यह है कि अगला कौन? और कब फिर गूंजेगी किसी मोहल्ले में सुबह की गोलियों की गड़गड़ाहट?

Chandan Mishra murder case Encounter
भोरे-भोरे भिंडी से भिड़ंत- फोटो : reporter

Chandan Mishra murder case: सड़कों पर मंगलवार की सुबह कुछ अलग ही मंजर था। दिन अभी चढ़ा भी नहीं था कि एसटीएफ और पुलिस टीम भिंडी गांव में अचानक भिंडत में उलझ गई। मामला था चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े दो फरार शूटरों बलवंत सिंह और मोनू सिंह का, जिनकी तलाश में पुलिस पहले ही इश्तेहार चस्पा कर चुकी थी। लेकिन अब कुर्की-जब्ती की नौबत आने से पहले ही भोरे-भोरे बम-बंदूक की आवाजें गूंज उठीं।

पुलिस ने चक्की, लीलाधरपुर और बेलाउर गांव में बलवंत और मोनू के ठिकानों पर इश्तेहार चस्पा कर आखिरी चेतावनी दी थी कि वे अदालत में आत्मसमर्पण करें, वरना संपत्ति जब्त होगी। पर शायद किस्मत में सरेंडर नहीं, सामना लिखा था।

सूत्रों के मुताबिक, इनपुट मिला था कि दोनों आरोपी भोजपुर में कहीं छिपे हुए हैं। पुलिस ने दबिश दी तो शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों गोली लगने से घायल हुए। आनन-फानन में उन्हें आरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बलवंत सिंह, जिसे जानने वाले "सादा-स्वभाव का लड़का" कहते हैं, इंस्टाग्राम स्टार बनने के ख्वाब में अपराध की दलदल में जा फंसा। उसका सोशल मीडिया अकाउंट अब सबूतों की खान बन गया है। पुलिस उसकी ऑनलाइन गतिविधियों को भी खंगाल रही है।

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक, इस हत्याकांड में कुल 9 अपराधी शामिल थे  तौसीफ, निशु, हर्ष, भीम, मोनू, बलवंत, अभिषेक, नीलेश और एक अन्य।कोलकाता के न्यू टाउन में पहले ही पुलिस 5 शूटरों को धर दबोच चुकी है, जिनमें कई मास्टरमाइंड की मदद करने वाले थे।

अब मोनू और बलवंत की सड़क पर मुठभेड़, हत्याकांड की फाइल को एक नया अध्याय दे रही है। सवाल यह है कि अगला कौन? और कब फिर गूंजेगी किसी मोहल्ले में सुबह की गोलियों की गड़गड़ाहट? बहरहाल जांच जारी है, साजिश गहराती जा रही है और अपराध की दुनिया में कोई भी भिंडत आखिरी नहीं होती।

कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट