हत्या से फिर दहला बिहार, हथियारबद अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौत से मचा बवाल

Bihar Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। इसमें एक युवक की मौत हो गई....

हत्या से फिर दहला बिहार, हथियारबद अपराधियों ने युवक को मारी
हत्या से फिर दहला बिहार- फोटो : reporter

Bihar Crime: बुधवार की दोपहर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। जमीन के पुराने झगड़े को लेकर दो युवकों को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने निशाना बनाया। एक को क्लोज रेंज से हेडशॉट मारा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा खून से लथपथ हालत में गिर पड़ा।

गांव के पास सड़क किनारे बाइक से आ धमके चार अपराधी, जिनके हाथों में थे देशी कट्टा और एक ऑटोमैटिक पिस्टल। एकाएक उन्होंने “चलो साले को खत्म कर दो” की चीख के साथ फायरिंग शुरू कर दी।पहली गोली माथे पर, दूसरी सीने के पार, और तीसरी गोली भाग रहे युवक की जांघ में जा लगी।एक ने वहीं दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा चीखते हुए ज़मीन पर गिर पड़ा।

मृतक  पवार गांव निवासी बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है।घायल की पहचान उजागर नहीं की गई, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार वह मृतक का रिश्तेदार है।दोनों के बीच पहले भी पंचायती और थाने में शिकायतें दर्ज थीं।

घटना के बाद उदवंतनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एक खोखा बरामद किया।थाना प्रभारी ने बताया, “मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। अपराधियों की पहचान की जा रही है, और जल्द गिरफ्तारी होगी।”

घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।डॉक्टरों ने बताया कि गोली शरीर में फंसी है, ऑपरेशन किया जा रहा है।परिजन बदहवासी में हैं और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

गवाहों के अनुसार, हमलावरों ने जाते-जाते धमकी दी - “जो हमारे काम में टांग अड़ाएगा, उसका यही हश्र होगा!”बेलाउर गांव अब पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज