दूसरे चरण के मतदान के बीच हथियारबंद बदमाशों की फायरिंग, महिला को मारी गोली, इलाके में दहशत

Bihar Crime:बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। इसी बीच बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी।

दूसरे चरण के मतदान के बीच हथियारबंद बदमाशों की फायरिंग, महिल
दूसरे चरण के मतदान के बीच हथियारबंद बदमाशों की फायरिंग- फोटो : reporter

Bihar Crime:बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। इसी बीच बदमाशों ने फायरिंग कर एक महिला को गोली मार दी। गोली महिला के बाएं जांघ को छूते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया।भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव में घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।

सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

जख्मी महिला की पहचान गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी प्रेमचंद साह की 30 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी के रूप में हुई है।

जख्मी कुसुम देवी के अनुसार, उनकी जेठानी मीना देवी की बेटी का विवाद गांव की एक महिला से हुए तकरार को लेकर हुआ। इसी बात पर गांव के दो युवक हथियार लेकर घर के पास पहुंचे और धमकी देने लगे कि अभी चाहेंगे तो गोलियों की बौछार कर देंगे।

कहासुनी बढ़ने पर दोनों युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उसी दौरान एक गोली कुसुम देवी के पैर को छूते हुए निकल गई।

जख्मी महिला ने गांव के दो युवकों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है.पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।मौके से कुछ खोखे मिलने की भी बात सामने आ रही है ,पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है

रिपोर्ट- आशीष कुमार