Bihar Crime: BJP नेता के घर के बाहर गाड़ी में तोड़फोड़, दूसरे दल का झंडा छोड़ा, रात के सन्नाटे में नकाबपोशों का हमला

Bihar Crime:शरारती तत्वों ने भाजपा नेता की गाड़ी का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया और द्वेष फैलाने की नीयत से गाड़ी से कुछ दूरी पर एक अन्य राजनीतिक दल का पोस्टर भी गिरा दिया.

भारतीय जनता पार्टी के नेता चंद्र देव शर्मा
सियासी साजिश या दहशतगर्दी?- फोटो : reporter

Bihar Crime:शरारती तत्वों ने भाजपा नेता की गाड़ी का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया और द्वेष फैलाने की नीयत से गाड़ी से कुछ दूरी पर एक अन्य राजनीतिक दल का पोस्टर भी गिरा दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दो नकाबपोश संदिग्ध दिख रहे हैं. भाजपा नेता सी.डी. शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र स्थित जगदेव नगर गली नंबर सात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता चंद्र देव शर्मा की गाड़ी का बीती रात शीशा तोड़ दिया गया. 

नवादा थाना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह जिला प्रभारी चंद्र देव शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे जब वे अपने घर से पटना जाने के लिए निकले, तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी का पिछला शीशा फूटा हुआ है और गाड़ी के आगे एक अन्य पार्टी का पोस्टर गिरा हुआ है. पोस्टर पर चार नेताओं के नाम भी अंकित थे.

घटना के बाद घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई, जिसमें देर रात करीब 1 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति पूरी तरह मुंह ढककर आए. उन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़ा और पोस्टर रखकर वहां से भाग निकले. थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि शुरुआती जांच में इसे शरारती तत्वों द्वारा अंजाम दी गई घटना की संभावना जताई जा रही है.

चंद्र देव शर्मा ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी दूसरी गाड़ी में भाजपा का झंडा नहीं लगा था, इसलिए बदमाशों ने उसे छुआ भी नहीं. जिस गाड़ी में भाजपा का झंडा लगा था, उसी का शीशा तोड़ा गया. उन्होंने कहा, "हमारे लिए यह काफी चिंता का विषय है. मैं पार्टी के काम से पटना या अन्य जिलों से देर रात अपने घर आता हूं. चुनाव का समय है और मुझे गया लोकसभा का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. हो सकता है कि बदमाश मेरी हत्या करने की नीयत से आए हों या फिर मेरे घर में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हों." उन्होंने यह भी बताया कि उनके मोहल्ले में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं.

घटना के बाद सी.डी. शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को फोन पर सूचना दी और जिला प्रशासन से इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने यह भी बताया कि इस इलाके में रेलवे ट्रैक के जरिए चोर या लुटेरे, जो मोबाइल और ट्रेन में छीनतई करते हैं, वे इसी रास्ते से आते हैं, जिससे हमेशा डर का माहौल बना रहता है.

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकाबपोाश संदिग्धों की पहचान करने और घटना के पीछे के वास्तविक मकसद का पता लगाने में जुटी है. क्या यह सिर्फ एक शरारती हरकत है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है?

रिपोर्ट- आशीष कुमार