Ara Crime: भोजपुर में खेत से फसल के बदलने निकला हथियार, दो राइफल और 123 जिंदा कारतूस बरामद होने से मचा हड़कंप

Ara Crime: भोजपुर पुलिस ने मक्के की खेत से हथियार जब्त किया है। ..

Ara Crime
खेत से फसल के बदलने निकला हथियार- फोटो : Reporter

Ara Crime: भोजपुर के कोईलवर थाने की पुलिस ने सोन दियारा से बड़ी संख्या में हथियार और गोलियां बरामद की गयी हैं। हथियार और गोलियों की खेप महुई बालू घाट के समीप मकई के एक खेत में छिपाकर रखी गयी थी। मौके से दो अवैध राइफल, 123 गोली और 38 मिस्ड फायर कारतूस जब्त की गयी है। हालांकि बालू तस्कर पकड़ में नहीं आ सके। ऐसा माना जा रहा है कि बालू तस्करों की ओर से दियारा इलाके में दहशत फैलाने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार और गोलियों की खेप रखी गई थी। इस मामले में बालू तस्कर और खेत स्वामी सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

इनमें कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक सेमरिया गांव के निवासी अखिलेश राय, योगेंद्र बिंद और बड़हरा थाना क्षेत्र के शालीग्राम के टोला (नेकनाम टोला) निवासी राम प्रसाद राय शामिल हैं। पुलिस अब तीनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। एसपी राज की ओर से शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि महादेव चक सेमरिया से महुई चक बालू घाट जाने वाले रास्ते पर हथियार के साथ कुछ अपराधी तत्वों की ओर से बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सदर एसडीओ टू रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर इलाके में छापेमारी शुरू की गयी। उसी क्रम में टीम में शामिल कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र थाने की पुलिस बल और क्यूआरटी फोर्स के साथ महुई चक स्थित योगेन्द्र बिंद के मकई के खेत से दो अवैध राइफल, 123 गोली और 38 मिस्ड फायर कारतूस बरामद की गयी।

NIHER

 हालाकि पुलिस की भनक लगते ही बालू तस्कर भाग निकले थे। एसपी ने बताया इस मामले में खेत मालिक योगेन्द्र बिंद, बालू तस्कर अखिलेश राय और राम प्रसाद राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एसपी ने बताया दियारे इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से ही अवैध हथियार और गोलियों की खेप रखे जाने की बात सामने आ रही है। जब्त राइफल की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अखिलेश राय के खिलाफ पूर्व से अवैध बालू खनन सहित चार मामले सामने आये हैं। सभी का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

Nsmch

रिपोर्ट- आशीष कुमार