Bihar Crime News:कोटे के राशन का कालाबाजारी करते डीलर गिरफ्तार, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा

Bihar Crime News: एक बड़ा राशन कांड सामने आया। स्थानीय ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली के एक दुकानदार को गेहूं और चावल की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

Bihar Crime News:कोटे के राशन का कालाबाजारी करते डीलर गिरफ्त
कोटे के राशन का कालाबाजारी करते डीलर गिरफ्तार- फोटो : reporter

Bihar Crime News: एक बड़ा राशन कांड सामने आया। स्थानीय ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली के एक दुकानदार को गेहूं और चावल की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों के मुताबिक, दुकानदार अक्सर केवल चावल ही वितरित करता था और गेहूं मांगने पर स्पष्ट रूप से मना कर देता था कि गेहूं उपलब्ध नहीं है। लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता के चलते वह गेहूं के साथ पकड़ा गया।आरा के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइट मोहल्ले में राशन के धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने दुकानदार के घर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। नवादा थाना की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और कोटेधारक को गिरफ्तार कर ग्रामीणों को शांत कराया। ग्रामीणों का कहना था कि यह पहली बार नहीं है जब दुकानदार ने अनाज की कालाबाजारी की है और अबतक यह मुद्दा कई बार उठ चुका था।

इस मामले पर नवादा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पूरी आपूर्ति की जांच की है। उनके अनुसार “इस प्रकार का कोई भी मामला अभी तक हमारे रिकॉर्ड में नहीं है। आपूर्ति की जांच में भी कालाबाजारी का कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया।” हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि उनके अनुभव के अनुसार यह दुकानदार अक्सर गेहूं नहीं देता और केवल चावल ही बांटता है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस से यह भी अपील की कि भविष्य में राशन वितरण की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता हो और किसी भी तरह की कालाबाजारी पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यदि जन वितरण प्रणाली में ऐसे मामले नियमित रूप से होते रहे, तो गरीब और कोटेधारक परिवारों को सीधे नुकसान पहुँचता है।

इस मामले ने नवादा में राशन वितरण प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों की सतर्कता के कारण ही दुकानदार पकड़ा गया। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि राशन वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता दोबारा न हो।

स्थानीय प्रशासन ने भी चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में कोई भी राशन डीलर कालाबाजारी करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- आशीष कुमार