आरा में इश्क़ का अंजाम, शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुँचा आशिक, मोहल्लेवालों ने पीटकर किया पुलिस के हवाले

एक आशिक़ अपनी महबूबा से मिलने पहुँचा। मोहल्लेवालों ने कई दिनों से युवक की आवाजाही पर नज़र रखी थी। जैसे ही वह गली में दाख़िल हुआ, लोगों का सब्र टूटा और उन्होंने उसे घेरकर जमकर धुनाई कर दी।...

Ara Love Turns Tragic
आरा में इश्क़ का अंजाम- फोटो : reporter

Bihar News: आरा नगर थाना क्षेत्र के धड़हरा मोहल्ले में  उस वक़्त अफ़रातफ़री मच गई जब एक आशिक़ अपनी महबूबा से मिलने पहुँचा। मोहल्लेवालों ने कई दिनों से युवक की आवाजाही पर नज़र रखी थी। जैसे ही वह गली में दाख़िल हुआ, लोगों का सब्र टूटा और उन्होंने उसे घेरकर जमकर धुनाई कर दी।

पीटाई से बुरी तरह ज़ख़्मी हुए युवक की पहचान गजराजगंज निवासी करीमन कुमार के रूप में हुई है। तीन साल से वह धड़हरा की रहने वाली एक महिला से फ़ोन पर इश्क़ लड़ाता था। बुधवार को जब वह महबूबा की गली से गुज़र रहा था, तभी मोहल्लेवालों ने उसे पकड़ लिया। पहले पूछताछ की गई और फिर ग़ुस्साई भीड़ ने बेरहमी से पिटाई कर दी।

हंगामा बढ़ते देख किसी ने सूचना नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत पहुँची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। फिलहाल हालत स्थिर बताई जा रही है।

उधर, घायल करीमन ने बड़ा आरोप लगाया कि पिटाई के दौरान लोगों ने उसका मोबाइल, बाइक और 10 हज़ार रुपये नक़द भी छीन लिए। वहीं पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, जिस महिला से करीमन फ़ोन पर बातें करता था, वह शादीशुदा है। इसी वजह से मोहल्लेवालों का ग़ुस्सा फूटा और आशिक़ की शामत आ गई।

रिपोर्ट-आशीष कुमार