बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME NEWS: अररिया में अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर तीर और लाठी से हमला, दो पुलिस अधिकारी घायल

BIHAR CRIME NEWS: अररिया में अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर तीर और लाठी से हमला, दो पुलिस अधिकारी घायल

अररिया - में जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गयी पुलिस पर तीर और लाठी से हमला किया गया है. इस हमले में दो पुलिस अधिकारी जख्मी हो गये हैं

वहीं एक महिला सब इंस्पेक्टर को आंख के करीब चेहरे पर तीर लगी है.घायल पुलिस अधिकारियों को इलाज के लिए पूर्णिया भेज गया है.

अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना घटित हुई है, जहां पुलिस टीम अवैध कब्जा हटाने गई थी। इस दौरान, स्थानीय महादलित समुदाय के लोगों ने पुलिस पर तीर और लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, जिनमें से एक महिला सब-इंस्पेक्टर नुसरत जहां को चेहरे पर तीर लगा है, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस की टीम पोखरिया गांव में करीब अठारह एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गई थी। जब पुलिस वहां पहुंची, तो लगभग 200 लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। यह जमीन विवाद का मामला था, जिसमें महादलित समुदाय के लोग उस जमीन पर बसे हुए थे और उनका कहना था कि यह जमीन उन्हें लाल कार्ड से प्राप्त है।

 वहीं घटनास्थल पर पुलिस की टीम कैंप कर रही है.

रिपोर्ट- अनिल कुमार

Editor's Picks