Ayodhya blast: धमाकों से दहली प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या, पांच लोगों की मौत, मलबे में तब्दील हो गया मकान

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में दहशत का मंजर उस वक़्त बन गया जब ज़बरदस्त धमाका हुआ।स्याह ख़ामोशी अब लोगों के दिलों में गूंज रही है ...

Ayodhya Explosion
धमाकों से दहली प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या- फोटो : social Media

Ayodhya blast: प्रभु श्रीराम की नगरी में दहशत का मंजर उस वक़्त बन गया जब पूराकलंदर क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव में एक मकान के अंदर ज़बरदस्त धमाका हुआ। धमाके की आवाज़ ने पूरे इलाके की फिज़ा को हिला डाला। बताया जा रहा है कि धमाका इतना भीषण था कि घर की दीवारें पल भर में ज़मींदोज़ हो गईं और छत हवा में उड़ गई। चारों तरफ मलबा ही मलबा  और उस मलबे में दफ़्न हो गईं पांच ज़िंदगियाँ।

मकान मालिक समेत उसके तीन मासूम बच्चे और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके के बाद इलाके में हाहाकार मच गया, लोग अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। गांव में कोहराम का आलम था। चीख-पुकार, धुआँ और मलबे के बीच पुलिस और बचाव दल ने मोर्चा संभाला।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की गूंज करीब दस किलोमीटर तक महसूस की गई। आसपास के घरों की खिड़कियाँ और दरवाज़े तक हिल उठे। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। प्रशासन हरकत में आया दो जेसीबी, तीन फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीम, फॉरेंसिक यूनिट और छह एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। देर रात तक राहत और बचाव का काम जारी रहा।

घटनास्थल का मंजर दिल दहला देने वाला था। जहां कभी एक खुशहाल घर था, वहां अब बस राख और पत्थरों का ढेर बचा था। मकान मालिक का शव बीस मीटर दूर जा गिरा था, जबकि दो शवों की हालत ऐसी थी कि पहचान मुश्किल हो गई। हर तरफ अफरातफरी थी  लोग रो रहे थे, बच्चे सहमे थे, और पुलिस इलाके को घेरकर जांच में जुटी थी।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम के शुरुआती इनपुट के मुताबिक, धमाका सिलेंडर या प्रेशर कुकर फटने से हुआ हो सकता है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट की तीव्रता आम रसोई हादसे जैसी नहीं थी। सवाल उठ रहे हैं  आख़िर इतना ज़ोरदार धमाका कैसे हुआ? क्या इसमें कोई दूसरा विस्फोटक तत्व शामिल था?

फ़िलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। पर इतना तय है कि अयोध्या की पावन ज़मीन गुरुवार की शाम दहशत से कांप उठी, और भदरसा गांव में फैली वह स्याह ख़ामोशी अब भी लोगों के दिलों में गूंज रही है।