Attack On Police: बिहार में फिर पुलिस टीम पर हमला, महिला समेत कई पुलिस कर्मी जख़्मी, बगहा में पुलिस वाहन भी बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त

Attack On Police: बिहार में पुलिस चीम पर फिर हमला हुआ है। बगहा में पुलिस पब्लिक में जमकर झड़प हुई है जिसमें कई पुलिसकर्मी जख़्मी हो गए हैं।

Attack On Police team in Bagaha
बिहार में फिर पुलिस टीम पर हमला- फोटो : Reporter

Attack On Police: पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई है। यह घटना सेमरा थाना क्षेत्र के डढ़िया इलाके में हुई, जब उत्पाद विभाग की टीम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी।

उत्पाद विभाग की टीम डढ़िया गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी।ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की पुलिस और अधिकारियों को घेर लिया।पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे।दो होमगार्ड जवानों को ग्रामीणों ने घेर लिया और वाहन के अंदर बैठे होने के बावजूद गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।दोनों होमगार्ड जवानों को बुरी तरह से पीटा गया और घायल कर दिया गया।छापेमारी में इस्तेमाल किए गए पुलिस वाहन को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और उसे गांव में ही रोक दिया।

सेमरा थाना पुलिस के हस्तक्षेप से घायल होमगार्ड जवानों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।ग्रामीणों का आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान दो लोगों को पीटा और घायल कर दिया, जिससे वे नाराज हो गए।

इस घटना में महिला सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, और पुलिस वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों के गुस्से के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- नागेंद्र कुमार

Editor's Picks