Bihar Crime: केस दर्ज कराना महिला को पड़ा भारी, बीच सड़क पर दबंगों नें लाठी-डंडों से पीटा, पुलिस बनी रही तमाशबीन

Bihar Crime: एक महिला को थाने में FIR दर्ज कराना महंगा पड़ गया। प्राथमिकी में नामजद किए गए आरोपियों ने सरेआम महिला को घर से खींचकर बीच सड़क पर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा।

Bagaha Registering a case proved costly
पुलिस की मौजूदगी में महिला की पिटाई- फोटो : reporter

Bihar Crime:रामनगर थाना क्षेत्र के सबुनी त्रिवेणी दोन कनाल नहर के समीप सिसवानी टोला से एक दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला को थाने में FIR दर्ज कराना महंगा पड़ गया। प्राथमिकी में नामजद किए गए आरोपियों ने सरेआम महिला को घर से खींचकर बीच सड़क पर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। चौंकाने वाली बात यह है कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी मारपीट कर रही महिलाओं को रोकने में विफल रही। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दर्जनों महिलाएं एक महिला पर लाठी-डंडों से हमला कर रही हैं।

पीड़ित महिला सुभावती देवी ने रामनगर थाने में 7 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अपने आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया था कि ये सभी लोग उनके घर में घुस आए और उनके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई और घर में रखे ₹20,000 के गहने भी चुरा लिए गए। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

पुलिस में शिकायत दर्ज होने की खबर मिलते ही नामजद अभियुक्तों ने पीड़िता के घर पर धावा बोल दिया। उन्होंने सुभावती देवी को घर से बाहर खींच लिया और बीच सड़क पर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान, हमलावरों ने पीड़िता को धमकी भी दी कि अगर उसने अपना केस वापस नहीं लिया तो वे उसे जान से मार देंगे।

 पुलिस की मौजूदगी में भी आरोपियों ने अपनी क्रूरता जारी रखी। पुलिस इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई कर पाई है और आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक होगी, यह देखना बाकी है। 

रिपोर्ट- नागेंद्र प्रसाद