Bihar News: साहिबा का सौदा! पंचायत के ‘शातिर’बेटे ने महिला को बेच डाला, इंसाफ की तलाश में भटकता पति

Bihar News: बिहार की जमीन से इंसानियत का जनाजा तब उठ गया जब 50 हजार में मोहतरमा का सौदा कर दिया गया।

Panchayat s cunning son sold the woman
साहिबा का सौदा! - फोटो : social Media

Bihar News: इंसान का सौदा...बिहार की जमीन से इंसानियत का जनाजा तब उठ गया जब  50 हजार में मोहतरमा का सौदा कर दिया गया।  बांका जिले के चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत के वार्ड नंबर दो की महिला वार्ड सदस्य का बेटा कुंदन कुमार दलाली की दुनिया में ‘सरगना’ बन बैठा। इल्ज़ाम है कि उसने एक मासूम महिला को रसोईया की नौकरी का चारा दिखाकर 50 हजार में बेच दिया  मानो कोई सब्ज़ी-तरकारी का सौदा हो।

पीड़िता के पति का कहना है कि कुंदन ने पहले आधार कार्ड सुधरवाने का चालाक बहाना बनाया, फिर मायके भेजा और लौटते समय चांदन बाजार से गायब करवा दिया। बाद में खबर आई कि महिला को किसी दलाल के हाथ बेच दिया गया और बेहोश करके लखनऊ की गलियों में तस्करी का शिकार बना दिया गया।

गांव वालों की मानें तो इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड गिरधारी तांती है । वहीं गिरधारी जो पहले भी मानव तस्करी के इल्जाम में हवालात की हवा खा चुका है। कहते हैं, कुछ दिन पहले तीन अजनबी गिरधारी के ठिकाने पर आए थे, नजरें घुमाईं, सौदेबाजी की, और फिर प्लान को अंजाम दे डाला।

जैसे ही पीड़िता को होश आया, किसी नेक दिल के फोन से उसने अपने शौहर को सारी रहस्यमयी दास्तान सुनाई। इधर पति दौड़ा-दौड़ा थाना पहुँचा, गुमशुदगी की एफआईआर ठोकी और अपनी बीवी की सकुशल वापसी की गुहार लगाई।

अब पुलिसिया तंत्र हरकत में है। बेलहर विधायक मनोज यादव ने खुद मोर्चा संभाला, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष को तगड़ी फटकार लगाई और कार्रवाई का हुक्म सुनाया। एसडीपीओ राजकिशोर कुमार का कहना है कि साजाश की हर परत खोली जा रही है, और कुंदन कुमार से पूछताछ जारी है।

लेकिन सवाल यह है कि पंचायत की चौखट से ही जब ‘खरीद-फरोख्त’ की फसल लहलहाए, तब कौन देगा गरीब को इंसाफ? अब देखना यह है कि कानून की नजर इस ‘नरक मंडली’ पर कब तक गिरती है, और क्या बिक चुकी अस्मत फिर से लौट पाएगी?