Bihar Crime: बेगूसराय में फिर मर्डर, युवक को गोलियों से भूना, इलाके में दहशत
Bihar Crime: बिहार में एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हडकम्प मच गया है. वहीँ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है....पढ़िए आगे

Begusarai : बेगूसराय जिले में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा और चिंताजनक घटना चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक 32 वर्षीय युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में एक बार फिर दहशत का माहौल कायम हो गया है। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, इस सनसनीखेज हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
यह खौफनाक घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही पंचायत के सकरौली गांव में हुई। पुलिस ने बसही के मिल्की बहियार से युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान सकरौली गांव निवासी रामशंकर शर्मा के 32 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार शर्मा के रूप में हुई है। चंदन अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे - एक लड़का और एक लड़की - छोड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गांव के कुछ लोगों ने सुबह बहियार में शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों तक पहुंची। पुलिस फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। हालांकि, विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो इस हत्या के पीछे नशाखोरी का मामला भी हो सकता है। बेगूसराय में लगातार हो रही हत्याओं की इन घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और आम नागरिकों में भय का माहौल व्याप्त है। पुलिस पर अब इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने और दोषियों को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ गया है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री