Bihar Crime:बिहार में अपराधियों का खूनी का तांडव, युवक की गोलियों से भूनकर हत्या, हथियार लहराते फरार हुए कातिल

Bihar Crime:बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।...

Begusarai Bloodshed Youth Shot Dead Armed Assailants Flee
बिहार में अपराधियों का खूनी का तांडव- फोटो : reporter

Bihar Crime:बिहार  से  एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत के साए में धकेल दिया है। बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। यह खूनी वारदात बेगूसराय के एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट स्थित इब्राहिमपुर गांव में हुई, जहां गोलीबारी की गूंज से अमन-ओ-अमान तार-तार हो गया।

मृतक युवक की पहचान इब्राहिमपुर गांव निवासी छोटू कुमार के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों ने छोटू कुमार को पहले घेरा और फिर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। गोलियां लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए, मानो कानून का उन्हें कोई खौफ ही न हो।

हत्या के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया। लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ देर तक पूरे इलाके में सन्नाटा और सनसनी पसरी रही। गांव में मातम का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हत्या में शामिल अपराधी गांव के ही बताए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि छोटू कुमार अपने दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था, उसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया। पुलिस इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

घटना की सूचना मिलते ही एफसीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब इन बेलगाम अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी और आम लोगों को खौफ से निजात मिलेगी।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री