Begusarai Crime: लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दो लोगों का मारी गोली, दोनों की हालत गंभीर

Begusarai Crime:बेगूसराय में अपराधियों ने दिनदहाड़े तांडव मचाते हुए एक सीएसपी संचालक और उनके मित्र को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Begusarai Criminals
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दो लोगों का मारी गोली- फोटो : Reporter

Begusarai Crime: बेगूसराय में अपराधियों का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में, तेघड़ा थाना क्षेत्र के चिल्हाय पुल के समीप अज्ञात बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक, भरत चौरसिया, और उनके एक साथी, अजय तांती, को लूटपाट के प्रयास में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, चिल्हाय निवासी भरत चौरसिया बरौनी एसबीआई से नकदी निकालकर लौट रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। 

लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घायल अवस्था में दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। 

घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, भरत चौरसिया को पीठ में और अजय तांती को गर्दन में गोली लगी है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Nsmch

रिपोर्ट- अजय शास्त्री