Bihar Crime: प्रेमी ने प्रेमिका को देह बाजार में धकेला, कोठे से मिली दर्दनाक दास्तां, एक लाख में मोहब्बत का सौदा
Bihar Crime:जबरन देह व्यापार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है।....

Bihar Crime:जबरन देह व्यापार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। एक तथाकथित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को 1 लाख में बेच दिया और उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया। पुलिस ने इस घिनौने रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक नाबालिग पीड़िता को मुक्त कराया है और एक महिला सरगना को गिरफ्तार किया है। हालांकि, गिरोह का मुख्य सरगना अभी भी फरार है।
यह खुलासा तब हुआ जब बेगूसराय महिला थाना पुलिस को बखरी के नदैल घाट मीरकलापुर गांव में चल रहे देह व्यापार के धंधे की गुप्त सूचना मिली। एसपी मनीष कुमार के सख्त निर्देश पर, डीएसपी बखरी के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष शिल्पी कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक मीनू शर्मा और सशस्त्र बल महिला थाना की टीम ने 28 जून (शनिवार) को देर रात पिंटू खलीफा (पिता अशोक खलीफा) के घर पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया, जो इस पूरे जघन्य अपराध की पीड़िता थी। मौके से गिरफ्तार महिला की पहचान जागो देवी (पति पिंटू खलीफा) के रूप में हुई, जो इस घिनौने धंधे को संचालित करने में शामिल थी।
पीड़िता ने पुलिस को जो दर्दनाक आपबीती सुनाई, वह किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को विचलित कर सकती है। उसने बताया कि लगभग नौ महीने पहले वह पटना से एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग में भागी थी। युवक ने उससे मंदिर में शादी करने का नाटक किया और फिर उसे बखरी के मीरकलापुर स्थित नदैल घाट में अपने "रिश्तेदार" के पास छोड़ दिया, यह वादा करके कि वह जल्द ही लौटेगा। बाद में उसे बेरहमी से पता चला कि उसे 1 लाख में बेच दिया गया है और तब से उसे जबरन देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा था।
इसी छापेमारी के दौरान, पिंटू खलीफा के घर से एक 12 वर्षीय बच्ची भी भागने की कोशिश करते हुए पकड़ी गई। पूछताछ में उसने बताया कि उससे आर्केस्ट्रा में डांस करवाया जाता है और उसकी सारी कमाई उसके माता-पिता को दी जाती है। पुलिस इस पहलू की भी गहनता से जांच कर रही है कि कहीं यह भी मानव तस्करी के किसी अन्य पहलू से तो नहीं जुड़ा है। पुलिस ने मौके से देह व्यापार से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है, जो इस काले धंधे के पुख्ता सबूत हैं।
बेगूसराय पुलिस अब गिरफ्तार महिला जागो देवी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस पूरे गिरोह की जड़ों तक पहुंचा जा सके। मुख्य आरोपी पिंटू खलीफा सहित इस आपराधिक सिंडिकेट में शामिल अन्य सभी सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वे मानव तस्करी से जुड़ी सभी कड़ियों की गहराई से जांच कर रहे हैं ताकि इस तरह के घिनौने अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। इस घटना ने एक बार फिर समाज में व्याप्त ऐसे काले धंधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री