Bihar Crime:कानून की नाक के नीचे गुंडागर्दी, हाजत में कैदी ने पुलिस को दी गालियां, जवान घायल

Bihar News:बिहार में अपराधियों के हौसले अब इस कदर बेकाबू हो चुके हैं कि हथकड़ी में बंधे कैदी भी कानून के रखवालों को खुलेआम गालियां बक रहे हैं।...

Begusarai Prisoner
कानून की नाक के नीचे गुंडागर्दी- फोटो : reporter

Bihar News:बिहार में अपराधियों के हौसले अब इस कदर बेकाबू हो चुके हैं कि हथकड़ी में बंधे कैदी भी कानून के रखवालों को खुलेआम गालियां बक रहे हैं।ताज़ा मामला बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल कोर्ट का है, जहां कोर्ट हाजत में बंद कैदियों और सुरक्षाबलों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई तक की नौबत आ गई।

बुधवार दोपहर करीब 2 बजे का वाकया है, जब मंडल कारा से 11 कैदी पेशी के लिए लाए गए थे। हाजत में बंद एक-दो कैदी पहले से ही चिड़चिड़े मिजाज़ में थे।इसी दौरान हाजत के बाहर मौजूद कुछ युवकों ने भीतर कुछ फेंका – संभावना जताई जा रही है कि वो कोई वस्तु या सिग्नल हो सकता है।सुरक्षाबलों ने जब मना किया, तो कैदियों का पारा चढ़ गया।

भद्दी-भद्दी गालियों का दौर शुरू हुआ।एक पुलिस जवान को रोकने की कोशिश में उंगली में गंभीर चोट भी आई।कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं, मुंशी और अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन तब तक पूरा नज़ारा किसी ने मोबाइल में कैद कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।

अब वीडियो वायरल होने के बाद हर ओर चर्चा है "जब कोर्ट के भीतर, पुलिस की निगरानी में ये हाल है  तो जेल के अंदर क्या होता होगा?"

कोर्ट परिसर के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा में भारी चूक और अपराधियों के बढ़ते मनोबल पर सवाल उठना लाज़मी है।

सवाल ये है: क्या अब कानून का डर खत्म हो गया है? या फिर बेगूसराय में जेल और कोर्ट भी अब अपराधियों के अखाड़े बन चुके हैं?

रिपोर्ट- अजय शास्त्री