Bihar Crime: ज्वेलरी दुकानदार की लाश मिलने से सनसनी, हत्या या हादसा, जांच में जुटी पुलिस
Bihar Crime: एक आभूषण दुकानदार की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Bihar Crime: बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव में एक आभूषण दुकानदार की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान महारथपुर निवासी मनोज शाह उर्फ सुनील कुमार (24) के रूप में हुई है, जो फतेहपुर गांव में बर्तन और पायल की दुकान चलाते थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुकानदार का शव गांव के एक बाउंड्री वॉल के भीतर पड़ा हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लाश जिस हालत में मिली, उसे देखकर प्रथम दृष्टि में हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थानाध्यक्ष चंद्रकांत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शव की स्थिति संदेहास्पद है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आसपास के साक्ष्य जुटाने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा है या किसी साज़िश का हिस्सा। जिस स्थान पर शव मिला है, वहीं आसपास मृतक की दुकान भी थी, इसलिए हर एंगल से छानबीन की जा रही है।
मृतक के परिजनों और आस-पास के दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है कि यह मामला व्यक्तिगत रंजिश से जुड़ा है, लूट से या फिर आत्महत्या की कोई कड़ी।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और व्यापारियों में रोष भी। उनका कहना है कि बाजार और दुकानें सुरक्षित नहीं हैं, पुलिस को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए।फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज सहित तमाम पहलुओं पर जांच शुरू कर चुकी है।क्या किसी ने सुनियोजित तरीके से मौत के जाल में फंसाया मनोज शाह को या फिर यह एक हादसे का अंजाम है?इन सवालों का जवाब अब पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा। लेकिन एक युवा दुकानदार की रहस्यमय मौत ने एक बार फिर बेगूसराय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री